जिंदगी एक फूल है:
जिंदगी एक शूल है ।
हर दिन यहाँ ----
जीना नहीं …जीना नहीं ॥
प्रीत का साया ,
दुनिया से पाया .......
होगा एक दिन ,
अपना भी पराया ।
टूटेगा बंधन प्रियतम से एक दिन ;
गोरी का साजन रोना नहीं ………
रोना नहीं ॥
हर दिन यहाँ ----
जीना नहीं …जीना नहीं ॥
अपना है सुहाना ,
ग़मों का खजाना ............
दो पल की खुशियाँ ,
नहीं तुम भुलाना ।
आएगी डोली हँसकर के जाना ;
ग़मों के खजाने लुटाना नहीं ……
लुटाना नहीं ।।
हर दिन यहाँ ----
जीना नहीं …जीना नहीं ॥
---------श्रीराम रॉय